रायपुर/सुकमा : छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता बोनस घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी (ACB) और ईओडब्ल्यू (EOW) की कार्रवाई लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही। सुकमा और कोंटा के बाद अब दोरनापाल में वन विभाग के एक कर्मचारी के घर पर छापेमारी की गई है। एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम सुबह से ही मौके पर मौजूद है। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को ईओडब्ल्यू और एसीबी की सुकमा जिले में 12 स्थानों पर तेंदूपत्ता बोनस गबन मामले में छापेमार कार्रवाई मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बैंक अकाउंट एवं निवेश से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं। साथ ही कई बड़े खुलासा करते हुए बताया कि, डीएफओ कार्यालय के कर्मचारी के निवास से नगद 26 लाख रुपए मिले हैं। 7 करोड़ रुपए को संग्राहकों को वितरित नहीं किया आपराधिक षड़यंत्र कर वर्ष 2021- 2022 सीजन के तेंदुपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक के लिए प्रदान की जाने वाली राशि (करीब 7 करोड़) को संग्राहकों को वितरित नहीं किया। बल्कि सभी ने मिलकर उस राशि का गबन कर लिया। जिसके संबंध में आपराधिक न्यास भंग करने और उसमें से कुछ राशि निजी व्यक्तियों को दिये जाने के संबंध में अपराध दर्ज किया गया है। कई दस्तावेज हुए बरामद विवेचना के आधार पर गुरुवार को संदेहियों के निवास स्थान और संबंधित जगहों पर ईओडब्ल्यू/एसीबी की टीमों ने जिला सुकमा में 12 स्थानों पर रेड की कार्यवाही की। कार्यवाही में कार्यालय डीएफओ सुकमा के कर्मचारी राजशेखर पुराणिक एवं प्राथमिक लघुवनोपज समिति के प्रबंधकगण शामिल हैं। कार्यवाही में संदेहियों के निवास स्थानों और अन्य जगहों से प्रकरण के संबंध में महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कई बैंक एकाउंट एवं निवेश से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। डीएफओ के कर्मचारी के घर से लाखों बरामद डीएफओ कार्यालय सुकमा के कर्मचारी राजशेखर पुराणिक के निवास से 26 लाख 63 हजार 700 रुपए नगद सर्च के दौरान जप्त किया गया है। प्राप्त दस्तावेजों का विश्लेषण एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है। कुछ दिनों पहले इस प्रकरण के मुख्य अभियुक्त अशोक कुमार पटेल, तत्का. वनमंडलाधिकारी, सुकमा के विरूद्ध अनुपातहीन सम्पत्ति का मामला दर्ज कर उनसे सबंधित स्थानों पर सर्च कार्यवाही की गई थी जिसमें अग्रिम कार्यवाही जारी है। Post Views: 181 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG NEWS : स्टील प्लांट में भीषण आग, नहीं हुई कोई जनहानि, लेकिन करोड़ों का हुआ नुकसान… CG Breaking : बॉलीवुड सिंगर ऐश्वर्या पंडित का परिवारिक विवाद पहुंचा थाना और कोर्ट, पहले पति ने कराया FIR, तो अब सिंगर ने कोर्ट में दर्ज करायी शिकायत ….