CG सेक्स रैकेट का पर्दाफाश : स्पा सेंटरों में चल रहा था गंदा काम, पुलिस की छापेमारी से मचा हड़कंप…
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में शुक्रवार को पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे पर बड़ी कार्रवाई की है। एडिशनल एसपी पद्मश्री तंवर के नेतृत्व में जुनवानी थाना क्षेत्र के चौहान पार्क स्थित दो स्पा सेंटरों पर एक साथ छापेमारी की गई। यह कार्रवाई लंबे समय से मिल रही शिकायतों और गुप्त सूचनाओं के आधार पर की गई थी। पुलिस के अनुसार, इलाके के दो स्पा सेंटर — लोरेंजो स्पा सेंटर और ली वेलनेस स्पा सेंटर — में खुलेआम सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। ग्राहकों को मसाज के बहाने बुलाया जाता था और फिर मोटी रकम लेकर देह व्यापार करवाया जा रहा था।
पुलिस ने पॉइंटर बनाकर किया खुलासा
कार्रवाई से पहले पुलिस ने पूरी योजना के साथ ऑपरेशन को अंजाम दिया। एक पुलिसकर्मी को पॉइंटर ग्राहक बनाकर भेजा गया। जैसे ही पॉइंटर के माध्यम से पुष्टि हुई कि वहां अवैध गतिविधियां चल रही हैं, टीम ने तुरंत छापा मार दिया।
दोनों स्पा सेंटरों से कई लोग गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान लोरेंजो स्पा सेंटर से 2 ग्राहक, जबकि ली वेलनेस स्पा सेंटर से 3 ग्राहक पकड़े गए। दोनों जगहों से करीब 4 से 5 युवतियों को भी बरामद किया गया, जिनसे पूछताछ की जा रही है। मौके से पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामान, मोबाइल फोन और रजिस्टर जब्त किए हैं, जिनसे पूरे नेटवर्क के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है।
स्मृतिनगर चौकी की टीम भी थी मौजूद
ऑपरेशन में स्मृतिनगर चौकी पुलिस की टीम ने भी अहम भूमिका निभाई। दोनों स्पा सेंटरों को फिलहाल सील कर दिया गया है और संचालकों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम (Immoral Traffic Prevention Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एडिशनल एसपी पद्मश्री तंवर का बयान
एडिशनल एसपी ने बताया कि, “हमारे पास लगातार शिकायतें आ रही थीं कि कुछ स्पा सेंटरों की आड़ में अवैध गतिविधियां चल रही हैं। हमने गुप्त रूप से निगरानी रखी और फिर टीम बनाकर रेड की। जो भी लोग इस नेटवर्क से जुड़े हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”पुलिस अब इन दोनों स्पा सेंटरों के मालिकों, कर्मचारियों और अन्य संभावित सहयोगियों की भूमिका की जांच कर रही है। इस कार्रवाई के बाद शहर के अन्य स्पा और मसाज सेंटर्स पर भी पुलिस की नजर है।