CG Sex Racket : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, गांव की बदनामी कर रहा था दंपति, पति-पत्नी भेजे गए जेल कबीरधाम : जिले के लाखाटोला गांव में एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है, जहां पुलिस ने देह व्यापार के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लंबे समय से गांव में उनकी अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को उनके घर से धर दबोचा। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। बता दें कि सहसपुर लोहारा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम लाखाटोला में ईतवारी खुटेल 40 वर्ष और उसकी पत्नी 40 वर्ष देह व्यापार का रैकेट चला रहे हैं। इन गतिविधियों से गांव की बदनामी हो रही थी और ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा था। पुलिस ने इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए लंबे समय तक निगरानी रखी और सबूत जुटाए। एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर सहसपुर लोहारा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। जांच के बाद दंपति को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ देह व्यापार में संलिप्तता के लिए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) की धारा 170, 126 और 135(3) के तहत मामला दर्ज किया गया। न्यायालय के आदेश पर ईतवारी खुटेल को जिला जेल कबीरधाम और उसकी पत्नी को महिला जेल दुर्ग भेज दिया गया। Post Views: 179 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : खुद को डिप्टी कलेक्टर बताकर पहुंच गया इंस्पेक्शन करने, कलेक्टरेट में स्टेनो व ड्राइवर संग हुआ गिरफ्तार CG – वज्रपात से दो की गयी जान : भीषण बारिश के बीच टूटा आसमानी कहर, दो महिलाओं की मौत, कई जगह हादसे