CG: महिला होम गार्ड के साथ SDRF के जवान ने किया दुष्कर्म, फिर कराया गर्भपात, और अब…
अंबिकापुर :- अंबिकापुर की एक महिला होमगार्ड ने दैहिक शोषण और गर्भपात का आरोप एक होमगार्ड जवान पर लगाया है, और इसकी शिकायत उसने सरगुजा रेंज के आईजी और होमगार्ड के संभागीय सेनानी व जिला सेनानी से भी की गई. इस पर जहां जांच हुई तब आरोपी होमगार्ड ने कहा कि वह उससे शादी कर लेगा लेकिन जैसे ही कुछ दिन गुजरे उसने फिर से शादी से इनकार कर दिया और अब पीड़िता न्याय के लिए दर दर की ठोकर खा रही है.
महिला होम गार्ड के साथ SDRF के जवान ने किया दुष्कर्म
अंबिकापुर की एक महिला होमगार्ड ने आरोप लगाया है कि उसी के विभाग में उसके साथ कार्य करने वाले होमगार्ड के एक जवान से 2021 में उसकी जान पहचान हुई और वासुदेव यादव ने उसे कहा कि वह उससे प्यार करता है, उससे शादी करना चाहता है. इसके बाद नगर सेना लाइन के बैरक में ही उसके साथ दुष्कर्म किया और वह गर्भवती हो गई. गर्भवती होने के बाद उसने उसका गर्भपात करा दिया और इसके बाद तीन बार वह फिर से गर्भवती हुई लेकिन तब भी उसका गर्भपात करा दिया गया. 2023 में तो उसे बैकुंठपुर के शर्मा हॉस्पिटल में ले जाकर बिना जानकारी दिए ही कमर दर्द का सुई लगाया जा रहा है कहकर गर्भपात कराया।
अब मिल रही जान से मारने की धमकी
महिला होमगार्ड का आरोप है कि तब उसने यह नहीं बताया था कि वह पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं अब जब वह शादी का लगातार दबाव बना रही है तब उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहा है.
महिला होमगार्ड ने नगर पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन दिया हुआ है और कहा है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए क्योंकि इससे पहले जब उसने उच्च अफसरो से शिकायत की थी तब शिकायत की जांच के दौरान आरोपी होमगार्ड ने उससे शादी करने की बात एक बार फिर से कही थी.
इसके बाद जांच की फ़ाइल बंद कर दी गई. लेकिन जांच की इस प्रक्रिया के 15 दिन बाद फिर से उसने शादी करने से इनकार कर दिया है, तब अब पीड़िता फिर परेशान है और आरोपी होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है. फिलहाल आरोपी जवान एसडीआरएफ में काम कर रहा है.