SDM कोर्ट से आरोपी फरार, आरक्षक को धक्का देकर हुआ फरार, पुलिस जवान हुआ घायल रायगढ़ : रायगढ़ जिला में एक आरोपी एसडीएम कोर्ट के बाहर से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने मौका देखकर पुलिस जवान को धक्का देकर मौके से भाग निकला। इस घटना में पुलिस जवान को गंभीर चोटे आई है। पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक ये घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि सोमवार को धरमजयगढ़ पुलिस ने हाथीदरहा में रहने वाले 21 वर्षीय विशाल विश्वास को हिरासत में लिया था। उसके खिलाफ धारा 151 के तहत अपराध दर्ज किया था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद शाम को आरक्षक लालजीत राठिया और आरक्षक अनेक्सियूस एक्का उसे एसडीएम न्यायालय में पेश करने के लिए लेकर गए थे। इसी दौरान एसडीएम कार्यालय परिसर में आरोपी ने पानी पीने का बहाना बनाया। इस दौरान उसने आरक्षक लालजीत राठिया को धक्का देकर मौके से भाग गया। इस दौरान दोनों आरक्षकों ने उसे दौड़ाकर पकड़ने की भी कोशिश की। लेकिन वो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। बताया जा रहा है कि एसडीएम कोर्ट लेकर जाने वाले आरक्षक लालजीत राठिया की कोहनी, दाहिने हाथ की अंगुली और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। धरमजयगढ़ पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। Post Views: 202 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : कर्ज से परेशान युवक ने खाया जहर, हालत गंभीर; साहूकार पर दबाव बनाने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी CG News : फिर कुएं में गिरा हाथी का शावक, वन विभाग और ग्रामीणों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी