CG Sarkari Naukari : छत्तीसगढ़ में इस विभाग में 295 पदों पर निकली भर्ती, एक जुलाई से कर सकते हैं आवेदन

रायपुर : छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है। छत्तीसगढ़ सरकार के अग्निशमन विभाग में स्टेशन ऑफिसर, ड्राइवर, फायरमैन सहित कुल 295 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए एक जुलाई से आवदेन कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन ऑफिसर (सब इंस्पेक्टर) के 21, ड्राइवर के 14, ड्राइवर कम ऑपरेटर के 86, फायरमैन के 117, स्टोर कीपर के 32, मैकेनिक के 2, वॉचरूम ऑपरेटर के 19 और वायरलेस ऑपरेटर (संविदा) के 4 पद शामिल हैं। भर्ती छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए आरक्षित है।

निर्धारित आयुसीमा 28 वर्ष

आपको बता दें कि इन सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग तय की गई है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन कर सकते हैं। वहीं, आवेदन के लिए न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष, जबकि अधिकतम आयुसीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है। एससी (SC), एसटी (ST) और ओबीसी (OBC) वर्ग को आयुसीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी।

जाने कैसे करें आवेदन?

इस पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://cgpolice.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू होगी और 31 जुलाई (July) तक चलेगी। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा (Written Exam) और शारीरिक दक्षता के आधार पर होगा।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!