CG Road Accident : छत्तीसगढ़ में यात्रियों से भरी बस पुल से टकरायी, एक की गयी जान, कई यात्री घायल, पुलिस टीम मौके पर …. कांकेर : नेशनल हाईवे-30 पर आज दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। रायपुर से जगदलपुर जा रही पायल यात्री बस दोपहर करीब 12:30 बजे एक पुल से जा टकराई। इस भीषण टक्कर में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, यात्रियों ने तोड़ी खिड़कियां हादसे के समय बस में करीब 60 से 70 यात्री सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई यात्रियों ने खिड़कियां तोड़कर कूदकर जान बचाई। वहीं बस चालक ने खुद को बचाने के लिए बस से कूदकर अपनी जान बचाई। घायल यात्रियों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मौके पर, राहत कार्य जारी हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है, और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। Post Views: 150 Please Share With Your Friends Also Post navigation Big Accident : 150 मीटर गहरी खाई में गिरी जीप, 8 की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल CG Road Accident : दर्दनाक सड़क हादसा, वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की सड़क हादसे में हुई मौत