CG: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बच्चों से की दिल की बात, अब करेंगे ‘शांति शिखर’ का उद्घाटन

रायपुर:- छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना को 25 वर्ष पूरे हो गए हैं। राज्य के रजत जयंति वर्ष के अवसर पर आयोजित ‘छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव’ कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ आज 10 बजे से होगा। प्रधानमंत्री आज छत्तीसगढ़ में 14,260 करोड़ के विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

रजत महोत्सव कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री तय समय से पहले विशेष विमान से 9.22 बजे माना एयरपोर्ट पर पहुंचे। पीएम मोदी 64 गाड़ियों के काफिले के साथ एयरपोर्ट से सत्यसांई अस्पताल के लिए निकल गए हैं।

पीएम मोदी ने वाराणसी में भी किया दिल का अस्पताल बनाने का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्री सत्य साईं संजीवनी बाल हृदय अस्पताल से इतने प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी ऐसा ही अस्पताल बनाने का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने सत्य साईं द्वारा जल संरक्षण को लेकर किए गए कार्यों का भी यहां उल्लेख किया है। उन्होंने जल संरक्षण का संदेश दिया।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!