CG POLITICS : बारिश का पानी घरों में घुसा, मेयर मैडम बोली …. भगवान से मेरी सेटिंग नही हो पाई है …. नही तो बारिश रोकने बोल देती ! अंबिकापुर : नेता और मंत्री से सेटिंग, अफसर से सेटिंग तो आपने सुना होगा, लेकिन भगवान से सेटिंग होने की बात आपने शायद ही सुनी होगी। लेकिन सरगुजा की मेयर मैडम भगवान से सेटिंग नही हो पाने की तकलीफ बता रही है। लगातार हो रही बारिश से सरगुजा के कई इलाकों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गयी है। हालात का जायजा लेने पहुंची मेयर मैडम ने समस्या का समाधान करने के बजाये बारिश नही रूकने के पीछे उनका भगवान से सेटिंग नही होने की बात कह दी। उन्होने कहा कि…..जब से महापौर बनी हूं, मुझसे भगवान ज्यादा खुश हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि मेयर ध्यान नहीं दे रही हैं। लेकिन भगवान से मेरी सेटिंग ही नहीं हो पाई है। इसलिए बोल नहीं पा रही कि ज्यादा बारिश मत कराओ। भगवान मेरी नहीं सुन रहे हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। बात सरगुजा की करे तो यहां भी बारिश से कई इलाकों में जल भर गया है। बारिश के कारण गंदा पानी घरों के अंदर घुस गया है। बात निगम क्षेत्र के वार्डो की करे तो बारिश के कारण शहर के वार्डों और निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति है। सड़काें पर पानी जमा हो रखा है। इस बीच रविवार को बारिश के बाद अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के सरकारी आवास में भी पानी भर गया। वहीं निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुसने से लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। बारिश के कारण व्याप्त समस्या का जायजा लेने रविवार को महापौर मंजूषा भगत अपने पार्षदों के साथ वार्डों में पहुंची थीं। मेयर मैडर को देखने के बाद नाराज लोगों ने अपनी समस्यांए गिनानी शुरू कर दी। लोगों की समस्या और लगातार हो रही बारिश पर मेयर मैडम ने अपना ही तर्क दे डाला। मीडिया में उन्होने कह दिया कि….जब से महापौर बनी हूं, मुझसे भगवान ज्यादा खुश हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि मेयर ध्यान नहीं दे रही हैं। लेकिन भगवान से मेरी सेटिंग ही नहीं हो पाई है। इसलिए बोल नहीं पा रही कि ज्यादा बारिश मत कराओ। भगवान मेरी नहीं सुन रहे हैं। मेयर मैडम का ये बयान मीडिया में आने के बाद अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मेयर के जवाब पर कांग्रेस ने किया पलटवार अंबिकापुर की महापौर मंजूषा भगत के इस बयान के बाद कांग्रेस हमलावर हो गयी है। महापौर के इस बयान पर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मेयर अपनी असफलता पर बहानेबाजी कर रही हैं। यह बेतुका बयान है। लोगों को जलभराव से निजात नहीं दिला पा रही हैं। मेयर और निगम की नाकामी की वजह से रहवासी और कॉलोनी के लोग परेशान हैं। लेकिन महापौर अपनी सेटिंग भगवान से नही हो पाने की बात कहकर लोगों को भ्रमित कर रही है। Post Views: 147 Please Share With Your Friends Also Post navigation उदयपुर वन अमला ने 4 नग चिरान लोड पिकप किया जप्त गोरयाडोल पुटा में पिकप किया गया जप्त CG – … और शिक्षक की बैठे – बैठे चली गयी जान, कोर्ट में आये पेशी देने, इंतजार करते-करते उड़ गये प्राण पखेरू