सक्ती : छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां एक साथ 16 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। ये सभी पुलिसकर्मी लंबे समय से एक ही थाने पर जमे हुए थे। ट्रांसफर के संबंध में जिले के एसपी अंकिता शर्मा ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक आदेश में 1 उप निरीक्षक, 4 सहायक उप निरीक्षक व 8 आरक्षकों के नाम शामिल है। डभरा थाने में पदस्थ उप निरीक्षक शिव चरण चौहान व आरक्षक राजू खुंटे को लाईन अटैच किया गया है। वहीं मालखरौदा थाने में पदस्थ सीपी कंवर को अब डभरा खाने का प्रभारी बनाया गया है। देखें सूची Oplus_131072 Post Views: 203 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Over Rate in Liquor Shop: सरकारी शराब दुकानों पर अभी भी चल रहा ओवररेट का खेल, 260 में बेची जा रही 240 रुपए की बोतल! CG NEWS : रायपुर की तरह अब इन शहरों में भी खुलेंगे नालंदा परिसर, वित्त विभाग ने दी अनुमति