CG: पुलिस के हत्थे चढ़े पंजाब के दो ड्रग्स तस्कर, ट्रक में रखकर बेच रहे थे हेरोइन, ऐसे हुआ पर्दफास

CG: पुलिस के हत्थे चढ़े पंजाब के दो ड्रग्स तस्कर, ट्रक में रखकर बेच रहे थे हेरोइन, ऐसे हुआ पर्दफास

रायपुर:- राजधानी रायपुर में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। आमानाका थाना पुलिस ने दो नशा तस्करों को ट्रक पर बैठकर हेरोइन बेचने की कोशिश करते हुए घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरदीप कुमार और मनजीत सिंह के रूप में हुई है, जो दोनों पंजाब के तरणतारण जिले के रहने वाले हैं।

ट्रक में बैठकर कर रहे थे सौदा

जानकारी के मुताबिक, सोमवार 3 नवंबर की शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति हेरोइन बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। दोनों ट्रैफिक थाने से कुछ ही दूरी पर एक ट्रेलर वाहन में बैठे थे। सूचना मिलते ही आमानाका थाना पुलिस ने टीम गठित कर घेराबंदी की और दोनों को मौके से पकड़ लिया।

साढ़े तीन लाख की हेरोइन बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 34.60 ग्राम हेरोइन, एक डिजिटल तौल मशीन, दो रेडमी मोबाइल फोन और एक ट्रेलर वाहन जब्त किया है। बरामद हेरोइन की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!