CG: पुलिस गाड़ी में आधी रात छलका जाम, ड्राइवर और दोस्त जीप में कर रहे थे ये काम..
रायपुर :- रायपुर में पुलिस की सरकारी जीप में शराबखोरी का वीडियो सामने आने से हड़कंप मच गया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस जीप का ड्राइवर और उसके साथ बैठे साथी शराब के नशे में चूर होकर गाड़ी के अंदर सो रहे हैं। घटना की गंभीरता ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस जीप में शराबखोरी का वीडियो हुआ वायरल
घटना रविवार रात करीब 2 बजे उत्तर विधानसभा क्षेत्र के पास हुई। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि रायपुर पासिंग नंबर वाली स्कॉर्पियो जीप में ड्राइवर सीट पर एक युवक सो रहा था जबकि आगे और पीछे अन्य युवक भी गहरी नींद में थे। गाड़ी के दरवाजे के पास शराब की बोतलें और नमकीन रखी हुई थीं। इस पूरे मामले का वीडियो स्थानीय कांग्रेस नेता ने बनाया और सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो में दिख रहे नशे में धुत ड्राइवर ने शराब पीने की बात स्वीकार की और गाड़ी के अंदर सो रहे अन्य युवकों को भी जगाया।
रायपुर में कानून-व्यवस्था की खुली पोल
कांग्रेस ने इस मामले को लेकर कड़ी आलोचना की है और इसे अराजकता करार दिया है। वहीं आम जनता ने इसे पुलिस की बड़ी सुरक्षा चूक बताया है। इस वीडियो ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और पुलिस प्रशासन के समक्ष जवाबदेही की चुनौती बढ़ा दी है।