CG: पहली बार होगा बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री का आगमन, 25 से 29 दिसंबर तक हनुमंत कथा और दिव्य दरबार
दुर्ग:- जिले के भिलाई में पहली बार बागेश्वर धाम पं. धीरेंद्र शास्त्री का आगमन होने जा रहा है. दिसंबर माह में होने वाले इस भव्य आयोजन को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है. सेवा समर्थन सीमित संस्था की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की जानकारी दी गई.
25 से 29 दिसंबर तक कथा: छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राकेश पांडेय ने कहा कि, यह पांच दिवसीय कार्यक्रम 25 से 29 दिसंबर तक चलेगा. आयोजक राकेश पांडेय ने बताया कि भिलाई में पं. धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा और दिव्य दरबार का विशाल आयोजन जयंती स्टेडियम के पास स्थित ग्राउंड में किया जाएगा.
5 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना: आयोजन को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. प्रतिदिन लगभग पांच लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. इसी को ध्यान में रखते हुए विशाल डोम और पंडालों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.