CG NEWS : रिश्वत लेते पटवारी संघ का जिलाध्यक्ष गिरफ्तार, किसान से मांगे थे 9 हजार रुपए घूस… खैरागढ़। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार 3 सितंबर को खैरागढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष एवं हल्का पटवारी क्रमांक 42-43 मंडला के पटवारी धर्मेंद्र कांडे को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार ग्राम डोकराभांठा निवासी किसान भागचंद कुर्रे से पर्चा एवं फौती उठाने के नाम पर पटवारी ने 10,000 रुपये की मांग की थी। आर्थिक रूप से कमजोर किसान इतनी राशि देने में असमर्थ था, अंततः 9,000 रुपये में सौदा तय हुआ। किसान ने इसकी शिकायत एसीबी से की, जिस पर टीम ने जाल बिछाया। पूर्व नियोजित योजना के तहत जैसे ही किसान ने 9,000 रुपये पटवारी को दिए, एसीबी टीम ने न्यायालय परिसर के सामने स्थित उसके अस्थायी कार्यालय से धर्मेंद्र कांडे को गुलाबी नोटों सहित धर दबोचा। पूछताछ में उसने रिश्वत लेने की बात कबूल कर ली। कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे डीएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि किसान की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की गई और आरोपी पटवारी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब है कि धर्मेंद्र कांडे जिला पटवारी संघ का जिलाध्यक्ष भी है। उसकी गिरफ्तारी की खबर शहर में आग की तरह फैल गई। निजी कार्यालय के बाहर भीड़ जुट गई और कई पटवारी एकजुट होकर नारे लगाने लगे – “धर्मेंद्र भैया, हम आपके साथ हैं।” यह कार्रवाई जिले में भ्रष्टाचार पर लगाम कसने की दिशा में एसीबी की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है। Post Views: 301 Please Share With Your Friends Also Post navigation छत्तीसगढ़ में पार्सल बम : स्पीकर के पार्सल में आया था बम, स्विच ऑन करते ही मच जाती तबाही, पुलिस ने किया खौफनाक साजिश का खुलासा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 किलो गांजा सहित दो तस्कर गिरफ्तार…