CG News: प्रदेश में धान खरीदी की तैयारी शुरू, अक्टूबर में जुटेगा सारा सामान

CG News: प्रदेश में धान खरीदी की तैयारी शुरू, अक्टूबर में जुटेगा सारा सामान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। राज्य सरकार ने अब अपनी तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेशभर की प्राथमिक कृषि साख समितियों (सोसायटी) में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, ताकि खरीदी कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए।

धान खरीदी से पहले 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच सभी जरूरी सामग्री जैसे तिरपाल, तोल मशीन, बोरा आदि सोसायटियों में पहुंचा दिए जाएंगे। इसके लिए जिला सहकारी बैंक की ओर से शीघ्र ही एक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी और अंतिम रूप से जिम्मेदारियां तय की जाएंगी।

हालांकि, अब तक शासन की ओर से धान खरीदी को लेकर कोई औपचारिक निर्देश नहीं मिले हैं, लेकिन इसके बावजूद जिला सहकारी समितियां अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गई हैं। पिछली बार खरीदी के दौरान ऑपरेटरों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था, जिससे व्यवस्था प्रभावित हुई थी। इस बार सरकार पहले से ही इन समस्याओं से निपटने की रणनीति बना रही है।

राज्य सरकार का लक्ष्य है कि धान खरीदी का यह सीजन बिना किसी अव्यवस्था के संपन्न हो और किसानों को समय पर भुगतान मिले। इसके लिए संबंधित विभागों को जल्द ही दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!