CG News : ASP की फिल्मी स्टाइल में दबिश, सफाईकर्मी बनकर शराब माफियाओं पर कसा शिकंजा, 1040 लीटर महुआ शराब जब्त बिलासपुर। जिले में अवैध शराब के कारोबार को कुचलने के लिए बिलासपुर पुलिस ने अनोखी रणनीति अपनाई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) अर्चना झा ने सफाईकर्मी का भेष धारण कर शराब माफियाओं को चकमा दिया और 1040 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 7 आरोपियों को धर दबोचा। यह कार्रवाई 23 जून 2025 को इतनी गोपनीय और सुनियोजित थी कि माफियाओं को भनक तक नहीं लगी। पहले की शिकायतें, खाली हाथ लौटती पुलिस- पुलिस को लंबे समय से बिलासपुर के कुछ ग्रामीण इलाकों में अवैध महुआ शराब बनाए और बेचे जाने की शिकायतें मिल रही थीं। माफिया इतने शातिर थे कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही ठिकाने खाली कर फरार हो जाते थे। बार-बार खाली हाथ लौटने से पुलिस की रणनीति पर सवाल उठ रहे थे। इस बार ASP अर्चना झा ने खुद मोर्चा संभाला और एक अनोखा प्लान बनाया। सफाईकर्मी बनकर रची चाल- ASP अर्चना झा ने सफाईकर्मी की वेशभूषा में गांव का दौरा किया और माफियाओं की गतिविधियों का जायजा लिया। उनके साथ महिला पुलिसकर्मियों की टीम थी, जो साधारण कपड़ों में आम ग्रामीणों की तरह इलाके में घूमती रही। पुख्ता जानकारी मिलते ही पुलिस ने ग्राम खांडा और आसपास के क्षेत्रों में एक साथ कई ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान जंगल, खेतों और तालाबों में छिपाए गए शराब निर्माण केंद्रों का भंडाफोड़ हुआ। बिलासपुर में लगातार मिल रही थी अवैध शराब की शिकायतें। पुलिस पहुंचती, माफिया पहले ही भाग जाते। इस बार ASP अर्चना झा ने सफाईकर्मी का भेष धारण किया और महिला पुलिसकर्मियों के साथ गांव में दबिश दी। 1000 लीटर से ज़्यादा महुआ शराब जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार।#छत्तीसगढ़ #ASPArchanaJha pic.twitter.com/pJjNXoby22— Supriya pandey (@REPORTERsupriya) June 23, 2025 Post Views: 177 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Accident : तेज रफ्तार कार दीवार से टकराई, तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल… CG News : पीएससी की तैयारी कर रहे युवक और युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी