CG News : सर्चिंग पर निकले जवान पर चार भालुओं ने किया हमला, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर

धमतरी : जिले के नगरी ब्लॉक के अतिसंवेदनशील खल्लारी थाना क्षेत्र में आज मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। खल्लारी-फरसगांव टाइगर रिजर्व के जंगल में सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली एसटीएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम के एक जवान पर चार भालुओं ने जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस घटना ने वनांचल क्षेत्र में जंगली जानवरों के बढ़ते खतरे को एक बार फिर उजागर किया है।

बता दें कि खल्लारी थाना और एसटीएफ-डीआरजी की संयुक्त टीम नक्सल प्रभावित फरसगांव जंगल में सर्चिंग ऑपरेशन पर थी। इस दौरान जंगल के घने हिस्से में चार भालुओं ने अचानक एक जवान पर हमला बोल दिया। भालुओं ने जवान के हाथ और जांघ पर गंभीर चोटें पहुंचाईं, जिसमें हाथ टूटने की आशंका भी जताई जा रही है। जवान ने साहस दिखाते हुए अपने बचाव में भालुओं का सामना किया। साथी जवानों ने तुरंत हस्तक्षेप कर शोर मचाया, जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गए।

हमले में घायल जवान को तत्काल सिविल अस्पताल, नगरी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल, धमतरी रेफर कर दिया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जवान की जांघ पर भालू के दांतों से गहरे घाव हुए हैं, और हाथ की हड्डी टूटने की संभावना है। डॉक्टरों ने बताया कि जवान की स्थिति स्थिर लेकिन गंभीर बनी हुई है, और उसका इलाज जारी है।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!