समाधान शिविर में दर्दनाक हादसा, टेंट कर्मचारी की करंट लगने से मौत, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े पहुंची अस्पताल सूरजपुर : जिले के भैयाथान विकासखंड के दर्रीपारा गांव में आयोजित समाधान शिविर के दौरान एक दुखद हादसे ने पूरे आयोजन को शोक में डुबो दिया। टेंट कर्मचारी रामअवतार कंवर की बिजली का करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने तत्काल अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। बता दें कि घटना उस समय हुई जब समाधान शिविर की तैयारियां अंतिम चरण में थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रामअवतार मंच के पास बिजली से संबंधित कार्य कर रहा था, तभी वह अचानक करंट की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत भैयाथान अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद शिविर को तत्काल स्थगित कर दिया गया और मृतक को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई। लोगों ने आरोप लगाया कि टेंट संचालक ने बिना अनुमति और असुरक्षित तरीके से बिजली की हुकिंग की थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। आयोजन स्थल पर बिजली की सुरक्षित व्यवस्था नहीं थी और विद्युत विभाग से कोई अनुमति भी नहीं ली गई थी। ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की मांग की है भैयाथान पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस और प्रशासन ने हादसे के कारणों की गहन जांच के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, असुरक्षित विद्युत व्यवस्था को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रशासन को मृतक के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। Post Views: 309 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG – भाजपा नेता गिरफ्तार, पैसा डबल करने के नाम पर 10 लाख रुपये ठगे, पुलिस ने नेताजी सहित दो को पहनाई हथकड़ी ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक में सवार बुजुर्ग की दर्दनाक मौत महेशपुर से अमगसी जाने के दौरान हुआ हादसा