CG News : लेखपाल रेलवे ट्रैक पर मिली क्षत – विक्षत लाश, हादसा या आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी… मनेन्द्रगढ़ : मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका में लेखपाल के पद पर कार्यरत शंकर राव की लाश मध्यप्रदेश के बिजुरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिलने से सनसनी फैल गई। शंकर राव का सिर और धड़ अलग होने की वजह से प्रथम दृष्टया यह ट्रेन से कटने का मामला प्रतीत हो रहा है। हालांकि, यह हादसा है या आत्महत्या, इसका खुलासा पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को बिजुरी रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर शंकर राव का शव अत्यंत क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस (जीआरपी) तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान मनेन्द्रगढ़ निवासी शंकर राव के रूप में हुई, जो नगर पालिका में लेखपाल के पद पर कार्यरत थे। पुलिस मृतक के परिजनों और सहकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके। Post Views: 278 Please Share With Your Friends Also Post navigation छतीसगढ़ के BJP विधायक के PA पर भड़के लोग! शिव मंदिर में अभद्रता के आरोप में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, मनोज शुक्ला को हटाने की उठी मांग