CG News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मैनपाट में बुद्ध प्रतिमा का किया अनावरण, तिब्बती समाज ने परंपरागत तरीके से किया स्वागत, देखें तस्वीरें अंबिकापुर/मैनपाट : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रशिक्षण शिविर के आखिरी दिन बुधवार को मैनपाट स्थित तिब्बती सहकारी समिति परिसर का दौरा किया, जहां तिब्बती समुदाय ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उनका भव्य किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना की। मुख्यमंत्री ने परिसर में स्थापित बुद्ध प्रतिमा का अनावरण किया और तिब्बती समाज की मांगों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। दलाई लामा का का संदेश नई आशा और सकारात्मकता का स्रोत : CM साय मुख्यमंत्री साय ने दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिवस का स्मरण करते हुए कहा कि उनका जीवन भगवान बुद्ध की करुणा, प्रेम और शांति के सिद्धांतों का सजीव प्रतीक है। आज की दुनिया के लिए उनका संदेश नई आशा और सकारात्मकता का स्रोत है। साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विश्व भर के नेताओं ने दलाई लामा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं, जो यह दर्शाता है कि भगवान बुद्ध के विचारों का वैश्विक जीवन पर कितना गहरा प्रभाव है। रोड और बौद्ध मठों के लिए आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री साय ने तिब्बती समाज की मांग पर मैनपाट में सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की. इसके साथ ही, उन्होंने प्राचीन बौद्ध मंदिर में शेड निर्माण के लिए 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का ऐलान किया। कार्यक्रम में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, कलेक्टर विलास भोसकर, सेटलमेंट अधिकारी स्वांग यांग्सो, तिब्बती सहकारी समिति के अध्यक्ष तामदिंग सेरिंग, मठ प्रमुख लामा दुब्जे, लामा जिनपा सहित तिब्बती समुदाय के बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे। Post Views: 140 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Breaking : पूर्व मंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता को पुलिस ने थाने में बिठाया, CM साय से जा रहे थे मिलने, जाने क्या है पूरा मामला CG Anganwadi Recruitment 2025 : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद पर निकली भर्ती, 21 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन, देखिए डिटेल