माओवादियों की कायराना हरकत, प्रेशर IED ब्लास्ट में तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल बीजापुर : जिले के ग्राम बंदेपारा में माओवादियों की कायराना करतूत ने एक बार फिर निर्दोष ग्रामीणों को निशाना बनाया है। 30 मई को सुबह लगभग 8:30 से 9:00 बजे के बीच, माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) के विस्फोट में तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना थाना मद्देड़ क्षेत्र के अंतर्गत हुई, जब एर्रागुफा पारा, दम्पाया के निवासी पारिवारिक कार्य से बंदेपारा जा रहे थे। घायलों में गोटे जोगा (45 वर्ष), विवेक ढोड़ी (17 वर्ष) और बडडे सुनिल (20 वर्ष) शामिल हैं, जिन्हें पैरों और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों के उपचार के लिए मौके पर एम्बुलेंस भेजी। घायल ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है और माओवादियों की इस कायरतापूर्ण हरकत की कड़ी निंदा की जा रही है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है ताकि माओवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। Post Views: 167 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : गाड़ी साइड नहीं देने पर तमतमाये SDOP ने बंदूक की नोक पर तकनीकी सहायक और सचिव को बेरहमी से पीटा, गोली मारने की भी दी धमकी CG – “दादाजी, घर लौट आइए” : नक्सल नेता देवजी को पोती सुमा का भावुक पत्र और वीडियो संदेश वायरल