CG News : मां और मासूम बेटी की घर में मिली अधजली लाश, पुलिस जांच में जुटी दुर्ग : जिले के नंदनी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपनी 8 साल की मासूम बेटी के साथ आत्मदाह कर लिया। इस घटना में दोनों की अधजली लाशें बीएसपी टाउनशिप स्थित उनके घर से बरामद की गईं। इस सनसनीखेज मामले ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। बता दें कि मृतिका जागेश्वरी साहू अपने बीएसपी से रिटायर्ड पिता के घर में रहती थी। जागेश्वरी का अपने पति के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था और धमतरी जिला न्यायालय में उनका तलाक का मामला लंबित था। बताया जा रहा है कि जागेश्वरी ने घर में आग लगाकर अपनी बेटी दिव्यांशी साहू के साथ खुद को भी आग के हवाले कर दिया। इस घटना में मां-बेटी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नंदनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आग लगाने के पीछे की वजह क्या थी। Post Views: 130 Please Share With Your Friends Also Post navigation सेंट्रल जेल में बंदी की फांसी पर लटकी मिली लाश, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप…. CG Cyber Fraud : सावधान SBI YONO यूजर्स! ठगों ने बुजुर्गों के खातों से उड़ाए 4.70 लाख, बिना OTP के खाली हुआ अकाउंट