महिला जेल वार्ड से विचाराधीन बंदी फरार, सुरक्षा प्रहरियों को दिया चकमा… अंबिकापुर : केंद्रीय जेल अंबिकापुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां विचाराधीन महिला बंदी आरती सोनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के महिला जेल वार्ड से फरार हो गई। आरती को 30 मई 2025 की शाम तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देर रात उसने सुरक्षा में तैनात जेल प्रहरियों को चकमा देकर फरार होने में कामयाबी हासिल की। बता दें कि आरती सोनी को 12 अप्रैल 2025 को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21सी के तहत मणिपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल अंबिकापुर लाया था। तबीयत बिगड़ने की शिकायत पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के महिला जेल वार्ड में भर्ती किया गया था। शुक्रवार देर रात, उसने सुरक्षा व्यवस्था की खामियों का फायदा उठाते हुए अस्पताल से फरार हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मणिपुर थाने में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने फरार विचाराधीन बंदी की तलाश शुरू कर दी है और अस्पताल व जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। जेल प्रहरियों की लापरवाही की जांच के लिए प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है। Post Views: 177 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG News : अवैध हुकिंग से फसल बचाने की कोशिश पड़ी भारी, करंट की चपेट में आकर दो युवकों की मौत CG News : GST विभाग की बड़ी कार्रवाई, बंसल ट्रेडिंग और लक्ष्मी ट्रेडर्स पर कर चोरी का खुलासा, करोड़ों की हानि…