Cg News : महिला आरक्षक ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस कोंडागांव : कोंडागांव से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां केशकाल थाने में पदस्थ एक महिला आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित उसके घर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मृतिका के पिता दूसरे जिले में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत हैं। जानकारी के अनुसार, बीती रात महिला आरक्षक ने बार-बार आवाज देने के बावजूद दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद केशकाल पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर वह फांसी पर लटकी मिली। पुलिस ने शव को उतारा और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेज दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। Post Views: 154 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Police Transfer : पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, बदले गए जिले के सभी थाना प्रभारी …. इन्हे मिली नई जिम्मेदारी अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर करता था महिलाओं को ब्लैकमेल, पुलिस ने दबोचा खौफ़नक दरिंदा