CG NEWS: मरही माता दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं पर टूटा बाढ़ का कहर! 4 बच्चे बहे, 3 की मौत, एक लापता…

CG NEWS: मरही माता दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं पर टूटा बाढ़ का कहर! 4 बच्चे बहे, 3 की मौत, एक लापता…

बिलासपुर। जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, यहां  खोंगसरा इलाके में रविवार दोपहर श्रद्धालुओं पर बाढ़ ने कहर बरपाया है। बलौदाबाजार-भाटापारा से मरही माता मंदिर दर्शन के लिए आए एक ही परिवार के चार बच्चे अचानक आई बाढ़ में बह गए। इनमें गौरी ध्रुव (13), मुस्कान ध्रुव (13) और नितांश ध्रुव (5) के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि चौथे बच्चे की तलाश अब भी जारी हैं।

हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है। वही प्रशासन, SDRF और पुलिस की टीमें घटनास्थल पर डटी हुई हैं और रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि बारिश के मौसम में नदी-नालों से दूरी बनाए रखें।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!