जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पिसौद गांव से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बकाया बिजली बिल वसूलने गई जेई से गाली-गलौज और मारपीट की गई है। इतना ही नहीं उस पर नोटों की गड्डी तक फेंकी गई। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामले में अजाक थाना में FIR दर्ज किया गया है। दरसअल, छग राज्य विद्युत वितरण केंद्र मड़वा में पदस्थ जेई ज्योति कंवर अपनी टीम के साथ पिसौद गांव में मनोज साहू के घर बकाया बिल वसूलने गई थी। जेई ने बिल नहीं पटाने पर कनेक्शन काटने की बात कही तो आरोपी मनोज तैश में आ गया और अपने बेटे के साथ मिलकर गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान जेई की टीम के सदस्य जान बचाकर भागे। फिलहाल, अजाक थाना में जेई ने इसकी शिकायत की है, जिसके बाद शासकीय कार्य में बाधा डालने और जातिगत गाली-गलौज करने सहित अन्य धाराओं में आरोपी मनोज साहू और उसके बेटे के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। हालांकि, अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन वायरल वीडियो से समझा जा सकता है कि आरोपी को कानून का जरा भी डर नहीं है। Post Views: 198 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG NEWS : 9 साल की बच्ची से पैसे का लालच देकर दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार CG Crime news : युवक को नग्न कर सरेआम की गई पिटाई, रात में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था युवक, चार लोग गिरफ्तार