पेयजल संकट से गुस्साए ग्रामीणों ने जाम किया नेशनल हाईवे, एसडीएम के आश्वासन पर हुए शांत… गरियाबंद : देवभोग ब्लॉक के माहुलकोट के आश्रित ग्राम बोईरपारा में पेयजल संकट से त्रस्त ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 130 सी जाम कर दिया। बारिश के बीच ग्रामीणों ने बर्तनों को सड़क पर कतार में रखकर प्रदर्शन किया। ग्रामीण लंबे समय से पेयजल के लिए बोरिंग की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई न होने से नाराज महिला-पुरुषों ने यह कदम उठाया। जानकारी मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप ने एसडीएम तुलसी दास मरकाम से चर्चा की। एसडीएम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी। उन्होंने बताया कि गांव में पहले से मौजूद हैंडपंप खराब हो चुका है, जिसे ठीक करने के लिए पीएचई विभाग को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, गांव में नए पंप खोदने का आश्वासन भी दिया गया। एसडीएम के इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन समाप्त कर हाईवे से जाम हटा लिया। बीते तीन दिनों से हो रही बारिश के बावजूद ग्रामीणों का सड़क पर डटे रहना उनके गुस्से और पेयजल संकट की गंभीरता को दर्शाता है। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है, जिससे अब ग्रामीणों को जल्द राहत की उम्मीद है। Post Views: 197 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Suspended : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की अधीक्षिका निलंबित, जानें क्या है वजह …. CG Accident : मजदूरों की पिकअप पेड़ से टकराई, 1 की मौके पर मौत, 3 घायल