CG News : पुलिस आरक्षक की फांसी पर लटकी मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी मोहला-मानपुर : जिले में जिला पुलिस बल के आरक्षक ने अपने क्वाटर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरक्षक का नाम नरेश सलामे है, जो अंबागढ़ पुलिस थाने में पदस्थ था। अंबागढ़ चौकी एसडीओपी राजेश्वर दीवान ने उक्ताशय की पुष्टि की है। बता दें कि आरक्षक नरेश सलामे ने थाना परिसर के बाहर स्थित अपने क्वाटर में बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अपने तीन बच्चे और पत्नी के साथ सरकारी क्वाटर में रहता था। शनिवार सुबह जवान की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को नीचे उतारकर बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके से किसी भी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच में जुट गई है। Post Views: 95 Please Share With Your Friends Also Post navigation पुलिस आरक्षक की फांसी के फंदे से लटकी मिली लाश,जांच में जुटी पुलिस