नक्सल ऑपरेशन में शहीद जवान को मुख्यमंत्री साय ने दी श्रद्धांजलि, विशेष विमान से गुजरात भेजा जाएगी पार्थिव देह रायपुर : सुकमा और बीजापुर में नक्सल ऑपरेशन में शहीद सीआरपीएफ के जवान मेहूल भाई नंदलाल सोलंकी को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा ने श्रद्धांजलि दी। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के जवान मेहूल भाई नंदलाल सोलंकी शहीद हो गए थे। शहीद जवान का पार्थिव शरीर माना स्थित चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर में लाया गया। गमगीन माहौल में मुख्यमंत्री साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ बल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी। श्रद्धांजलि के बाद शहीद जवान का पार्थिव शरीर विशेष विमान से एयरलिफ़्ट कर गुजरात भेजा जाएगा। Post Views: 219 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Breaking : फोर्स के संयुक्त आपरेशन से खौफ में नक्सली …. घबराए नक्सलियों ने की ऑपरेशन रोकने की अपील, प्रेस नोट जारी कर कहा…. ! CG : बारिश के बीच झूमते नजर आए डीआरजी जवान …. 12 करोड़ के 27 इनामी नक्सलियों को मारने का मनाया जश्न