CG News : छत्तीसगढ़ में ACB और EOW का बड़ा एक्शन …. 20 से 25 ठिकानों पर दी दबिश, कई कारोबारी और आबकारी अधिकारियों के ठिकानों पर मारा छापा

छत्तीसगढ़ में ACB और EOW का बड़ा एक्शन …. 20 से 25 ठिकानों पर दी दबिश, कई कारोबारी और आबकारी अधिकारियों के ठिकानों पर मारा छापा

ACB-EOW Raid in CG : आबकारी घोटाले मामले में EOW ने छत्तीसगढ़ के 20 से 25 ठिकानों पर दबिश दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर, धमतरी, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर समेत कई जिलों में कई ठिकानों पर दबिश दी है। बता दें कि, कई कारोबारी और आबकारी अधिकारियों के ठिकानों पर EOW की रेड कार्रवाई जारी है।

इधर, इस्पात नगरी भिलाई में अशोक अग्रवाल के यहां ACB का छापा पड़ा है। बता दें कि, सुबह 4 बजे से ACB की टीम रेकी कर रही थी। छापा मारने के 4 गाड़ी में अधिकारी और पुलिस पहुंचे हुए है। बता दें कि, व्यापारी अशोक अग्रवाल स्टील इंड्रस्ट्रीज से जुड़े हैं। हाउसिंग बोर्ड स्थित आम्रपाली कॉलोनी में उनका घर स्थित है।

ACB की टीम अशोक अग्रवाल के छावनी स्थित इंड्रस्ट्रीज लेकर गई। बता दें कि, कारोबारी अशोक अग्रवाल पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का करीबी है। इंजीनियरिंग पार्क में अशोक अग्रवाल के लिए धर्मकांटा बनवाया था। इधर, आबकारी घोटाला मामले में नेहरू नगर में उनके भाई विनय अग्रवाल के घर भी टीम ने दबिश दी है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!