CG News : गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कर्मचारी जिंदा जला, पुलिस जांच में जुटी… रायपुर : राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद क्षेत्र में कोटेश्वर के पास स्थित एक गद्दा फैक्ट्री में शुक्रवार देर रात एक भयावह हादसा हुआ। फैक्ट्री में अचानक लगी भीषण आग ने पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें एक कर्मचारी की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान धमतरी जिले के मगरलोड निवासी त्रिलोचन ध्रुव के रूप में हुई है। इस हादसे ने न केवल फैक्ट्री को राख में तब्दील कर दिया, बल्कि क्षेत्र में दहशत भी फैला दी। बता दें कि शुक्रवार रात कोटेश्वर में स्थित गद्दा फैक्ट्री में त्रिलोचन ध्रुव अकेले काम कर रहे थे। रात के समय अचानक आग भड़क उठी, जो देखते ही देखते पूरे परिसर में फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि त्रिलोचन को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला और वह आग की चपेट में आकर जिंदा जल गए। स्थानीय लोगों ने आग की लपटें देखकर तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जले हुए शव के अवशेषों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस ने शॉर्ट सर्किट या ज्वलनशील पदार्थों की मौजूदगी को संभावित कारणों के रूप में देखा है। Post Views: 158 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG News : नागलोक बना घर, नाग – नागिन के साथ 35 बच्चों का कुनबा, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा… CG News : निजी स्कूलों पर सख्ती, प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबें बैन, यूनिफॉर्म की बिक्री पर भी रोक