CG News : कुएं में करंट फैलने से पिता – पुत्र की मौत, गांव में शोक की लहर बिलासपुर : जिले के सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊनी गांव में एक दुखद हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। कुएं में मरे मेढ़क को निकालने गए पिता और पुत्र की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि मृतक पिता और पुत्र अपने घर के समीप स्थित कुएं में सफाई कार्य कर रहे थे। इसी दौरान कुएं में लगा समर्सिबल पंप का खुला तार पानी में छू गया, जिससे पानी में करंट फैल गया। दोनों करंट की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी जान चली गई। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत सीपत थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। Post Views: 154 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG High Cort : नवजात हत्या मामले में मां की उम्रकैद सजा बरकरार, बिलासपुर हाईकोर्ट ने बहाल रखा जिला कोर्ट का फैसला CG Train Cancelled List : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 18 ट्रेनें कैंसिल, लंबी जर्नी वाले यात्री होंगे परेशान, यहां लिस्ट