इंद्रावती नेशनल पार्क में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, 4 ढेर, जवान प्राकृतिक चुनौतियों से भी जूझ रहे…
बीजापुर : जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में 5 जून से डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा जवानों का संयुक्त ऑपरेशन जारी है। इस भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी सदस्य सुधाकर और तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य भास्कर सहित चार नक्सलियों को ढेर कर दिया है।
ऑपरेशन के दौरान जवानों को न केवल नक्सलियों के प्रेशर आईईडी का खतरा झेलना पड़ रहा है, बल्कि प्राकृतिक चुनौतियों ने भी उनकी राह मुश्किल कर दी है। सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान एक जवान को सांप ने काट लिया, जबकि छह जवान मधुमक्खियों के हमले का शिकार हुए।
इसके अलावा, भीषण गर्मी और जंगल के कठिन हालात के कारण कुछ जवान डिहाइड्रेशन का भी सामना कर रहे हैं। फिर भी, जवान पिछले 72 घंटों से लगातार इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं और नक्सलियों के इस मजबूत गढ़ में घुसकर उन्हें भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि ऑपरेशन में शामिल डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा के जवान नक्सलियों को घेरने में कामयाब रहे हैं। मौके से एक ऑटोमैटिक हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। सूत्रों का कहना है कि आज जवानों को कुछ और बड़ी सफलता मिल सकती है, क्योंकि इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।