CG News : सरगुजा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां आबकारी विभाग के उप निरीक्षक अनिल गुप्ता और उनके ड्राइवर के खिलाफ गांधीनगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। दोनों पर एक निजी चैनल के पत्रकार गोल्डी गजोंरिया के साथ मारपीट करने और वाहन चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश करने का गंभीर आरोप है। घटना की शुरुआत उस समय हुई जब उपनिरीक्षक अनिल गुप्ता ड्यूटी के दौरान गश्त पर निकले थे। इसी दौरान वे पत्रकार गोल्डी गजोंरिया के घर के पास पहुंचे। पत्रकार ने जब उनसे मोहल्ले में आने का कारण पूछा, तो अनिल गुप्ता गुस्से में आ गए और अपने ड्राइवर को पत्रकार को पीटने का आदेश दे दिया। इसके बाद ड्राइवर ने पत्रकार के साथ मारपीट की। पीड़ित पत्रकार की शिकायत पर गांधीनगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, पत्रकार ने आरोप लगाया है कि मारपीट के बाद गाड़ी चढ़ाकर उसे जान से मारने की भी कोशिश की गई। इस घटना ने स्थानीय पत्रकारों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है, और वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि अनिल गुप्ता पहले भी विवादों में रह चुके हैं। उन पर इससे पहले महुआ शराब विक्रेताओं से अवैध वसूली के आरोप भी लग चुके हैं। यह ताजा मामला उनके आचरण पर फिर से सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जिला आबकारी अधिकारी ने भी स्पष्ट किया है कि दोषी पाए जाने पर उपयुक्त विभागीय कार्यवाही की जाएगी। Post Views: 391 Please Share With Your Friends Also Post navigation राजस्व पटवारी संघ सरगुजा जिला चुनाव परिणाम घोषित संतोष अग्रवाल अध्यक्ष पद पर शानदार जीत के साथ निर्वाचित CG Big Breaking : CHC उदयपुर में एंटी करपशन ब्यूरो का पड़ा छापा….