CG NEWS: अब पब्लिक प्लेस में बिना इजाज़त के बैनर-पोस्टर लगाने पर लगा प्रतिबंध

बिलासपुर। शहर में अब बिना अनुमति बैनर-पोस्टर लगाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। नगर निगम ने शहर की सुंदरता बनाए रखने और हादसों को रोकने के लिए कड़ा कदम उठाया है। अपर आयुक्त खजांची कुम्हार ने बताया कि, अतिक्रमण शाखा की टीम और, सभी जोन से 11 टीम बनाई गई है, जिन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध प्रचार सामग्री पर निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नगर निगम की एमआईसी बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब चौक-चौराहों, बिजली के खंभों, पुलों, बाग-बगिचों की दीवारों समेत सभी सार्वजनिक स्थलों पर बिना पूर्व अनुमति कोई फ्लैक्स, पोस्टर या बैनर नहीं लगाया जा सकेगा। यह पहल न केवल शहर को स्वच्छ और आकर्षक बनाएगी, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करेगी।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!