CG: नक्सलियों ने अगवा कर ठेकेदार को उतारा मौत के घाट, इस वजह से की ये कायराना हरकत बीजापुर :- छत्तीसगढ़ बीजापुर में नक्सलियों का खूनी खेल जारी है, माओवादियों ने यूपी के एक ठेकेदार को अगवा कर मौत के घात उतार दिया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पहले ठेकेदार के मुंशी को अगवा किया था। जब मुंशी को बचाने ठेकेदार पहुंचा, तो उसकी हत्या कर दी गई। ये पूरा मामला पामेड़ थाना क्षेत्र का है। सड़क निर्माण का विरोध कर रहे थे नक्सली जानकारी के मुताबिक, मृतक ठेकेदार की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले इम्तियाज अली के रूप में हुई है। वह काफी समय से नारायणपुर जिले के धौड़ाई इलाके में रहकर ठेकेदारी का काम करता था। इस इलाके में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रासपल्ली से पीनाचंदा के बीच 18 किमी सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा था। जिसका नक्सली विरोध कर रहे थे। ठेकेदार की गला रेतकर हत्या नक्सलियों के विरोध के बाद भी ठेकेदार इम्तियाज अली ने काम बंद नही किया था। जिसके बाद नक्सलियोें ने पहले जेसीबी मशीन के मुंशी का अपहरण कर लिया था। जिसे छुड़ाने ठेकेदार इम्तियाज अली मुंशी नक्सलियों के पास गया था। जहां नक्सलियों ने ठेकेदार को अगवा करने रास्ते में ही गला रेतकर हत्या कर दी। Post Views: 68 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: सर्व रविदास समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए CM साय, कहा- शिक्षा से ही बदलेगा समाज का भविष्य सफाई को लेकर हुआ विवाद चाचा-चचेरे भाई ने मिलकर DU लॉ छात्र की चाकू मारकर हत्या