CG: इस जिले में दिखा मुर्दा खाने वाला रहस्यमयी जानवर, लोगों में दहशत का माहौल, वन विभाग ने की ये अपील कसडोल :- छत्तीसगढ़ के कसडोल जिले में सारंगढ़ खेल मैदान के पास कबर बज्जू (हनी बैजर) जैसा दुर्लभ और खतरनाक वन्यजीव दिखाई देने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह जानवर अपनी निडरता, ताकत और तेज़ सूंघने की क्षमता के लिए जाना जाता है। सारंगढ़ में दुर्लभ कबर बज्जू दिखा रात में सक्रिय रहने वाला यह सर्वभक्षी जीव अक्सर मिट्टी खोदता है, जिसके कारण लोग इसे कब्रों से जोड़कर “मुर्दा खाने वाला” समझ लेते हैं, जबकि वास्तव में यह मुख्य रूप से कीड़े-मकोड़े, फल और छोटे जानवरों का सेवन करता है। मोटी चमड़ी और आक्रामक स्वभाव वाला कबर बज्जू की मोटी चमड़ी, मजबूत पंजे और आक्रामक स्वभाव इसे अत्यंत खतरनाक बनाते हैं। खेल मैदान के पास वन्यजीव देखा गया आमतौर पर जंगलों में मिलने वाला यह जानवर आज सारंगढ़ के खेल मैदान क्षेत्र में देखा गया, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए जानवर की लगातार निगरानी कर रही है। वन विभाग ने घेराबंदी कर निगरानी शुरू वन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे वहां भीड़ न लगाएं, वीडियो न बनाएं और सुरक्षित दूरी बनाए रखें। Post Views: 73 Please Share With Your Friends Also Post navigation दोस्त बना दरिंदा, 20 हजार के लिए गला घोंटकर बेरहमी से मार डाला ऑपरेशन हिंटरलैंड ब्रू के तहत बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 192 करोड़ की मेफेड्रोन जब्त, 3 लोग गिरफ्तार