CG Murder Case : छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाली घटना, कमरे में किशोरी की अर्धनग्न लाश, गले में सब्बल आर-पार कवर्धा : कवर्धा जिला में एक दिल दहला देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दरअसल मामला पांडातराई थाना क्षेत्र के खैरवार कला गांव का है। जहां एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी की लाश उसके ही मकान के कमरे में मिली। घटना के वक्त किशोरी अपने 11 वर्षीय भाई के साथ अकेली थी। वहीं माता पिता सब खेत गए हुए थे। कोठे में मिली किशोरी की अर्द्धनग्न लाश घटना के बाद भाई अपने घर से दौड़कर खेत पहुंचा और माता पिता को जानकारी दी। जिसके बाद परिजन घर पहुंचे तब देखा कि कोठे में किशोरी की लाश अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ी हुई थी और गले में सब्बल आर पार घुसा हुआ था। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और देखते ही देखते पूरा गांव इकट्ठा हो गया। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है और गांव में मातम छाया हुआ है। दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका वहीं जांच के लिए जिले के एसपी खुद भी मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम को बुलवाया। वहीं अर्धनग्न हालात में देखने के बाद परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दो संदेहियों की पहचान कर ली है लेकिन दोनों फरार है पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा। Post Views: 212 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Sex Racket Busted : महिलाएं गांव में ही चला रही थी देह व्यापार का गोरख धंधा, संदिग्ध हालत में 2 महिला गिरफ्तार CG – बाप का बदला बेटी से : बेइज्जती करने रिश्तेदार ने ही की थी दरिंदगी की हदें पार, छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश, विरोध किया तो मारा था सब्बल से..