CG Mousam Update : मौसम विभाग का अलर्ट : छत्तीसगढ़ में तीन घंटे में तेज बारिश के आसार रायपुर : छत्तीसगढ़ के मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश, तेज हवाओं और आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की है। विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें मध्यम बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और मेघगर्जन की संभावना जताई गई है। ऑरेंज अलर्ट वाले जिले जैसे सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, राजनांदगांव, गरियाबंद, धमतरी और बालोद में मध्यम से भारी बारिश और आकाशीय बिजली की आशंका है। वहीं, येलो अलर्ट वाले जिलों में रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर शामिल हैं, जहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगो से सतर्क रहने और खुले क्षेत्रों में पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे न खड़े होने की सलाह दी है। Post Views: 138 Please Share With Your Friends Also Post navigation दर्दनाक हादसा : बोलेरो की टक्कर से हाइवा से जा भिड़ी बाइक, पति-पत्नी की हुई मौत…. Samvida Karmchari : नियमितीकरण समेत इन मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, कल करेंगे विधानसभा का घेराव