CG: नाबालिक छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म, आरोपी मोहम्मद आजम गिरफ्तार सूरजपुर :- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में 9वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा ने एक बच्चे (लड़का) को जन्म दिया है. वह दुष्कर्म पीड़िता है. नाबालिग अवस्था और समय से पहले बच्चे का जन्म डॉक्टरों के लिए चुनौती बनी हुई थी लेकिन डॉक्टरों ने पूरी सावधानी से डिलीवरी कराई. दोनों की हालत अब ठीक है लेकिन 15 साल की उम्र में दुष्कर्म पीड़िता का मां बनना समाज में बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है. दरअसल पूरा मामला बसदेई पुलिस चौकी क्षेत्र का है. पीड़िता के घर गांव के ही मोहम्मद आजम का आना-जाना था. उसने पीड़िता से दुष्कर्म किया. पिछले साल नवंबर में पीड़िता जब 6 माह की गर्भवती हुई, तब स्कूल के शिक्षकों को इसका पता चला और उन्होंने परिजनों को इस बारे में बताया. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने फौरन केस दर्ज कर आरोपी मोहम्मद आजम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. Post Views: 22 Please Share With Your Friends Also Post navigation छॉलीवुड डायरेक्टर मोहित साहू ने पिया फिनाइल, मारपीट के आरोप में गर्लफ्रेंड ने दर्ज कराई FIR CG: प्रेम–प्रसंग में युवती ने नहरगांव पुल से लगा दी छलांग, प्रेमी ने पहले शादी की, फिर बन गया बेवफा