CG: बड़े पैमाने पर SP का तबादला जल्द!.. नए प्रमोशन और पोस्टिंग के बाद अब ट्रांसफर की बारी रायपुर : राजधानी रायपुर में कमिश्नरी सिस्टम की विधिवत शुरुआत हो चुकी है। पहले पुलिस आयुक्त IPS डॉ. संजीव शुक्ला ने अपने मातहत एडिशनल सीपी, डीसीपी और एसीपी के साथ 23 जनवरी को पदभार ग्रहण किया और कामकाज की शुरुआत की। 15 सीनियर पुलिस अफसरों का तबादला राजधानी में कमिश्नरी सिस्टम के सेटअप के लिए पिछले दिनों बड़े पैमाने पर भापुसे और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया था। नए सीपी और तत्कालीन बिलासपुर आईजी डॉ. संजीव शुक्ला समेत 15 अफसरों के कार्यस्थल में बड़ा फेरबदल हुआ था। इसी तरह कल यानी शुक्रवार को प्रदेश के सीनियर आईपीएस अफसरों को प्रमोशन दिया गया है। जारी पदोन्नति आदेश के मुताबिक 2001 बैच में एडीजी बनने वालों में डॉ. आनंद छाबड़ा को आईजी से एडीजी प्रमोट किया गया है। वहीं 2008 बैच में प्रशांत अग्रवाल, मिलना कुर्रे, नीथू कमल और डी. श्रवण को आईजी प्रमोट किया गया है। पदोन्नत अफसरों को नई पोस्टिंग नहीं आईपीएस रजनेश सिंह, शशिमोहन सिंह, राजेश अग्रवाल और विजय अग्रवाल समेत 8 अफसरों को प्रमोट कर डीआईजी बना दिया गया है। सेलेक्शन ग्रेड मिलने के बाद जिलों में पोस्टेड एसपी का पदनाम बदलकर एसएसपी हो जाएगा। इनमें जितेंद्र शुक्ला, मोहित गर्ग, यशपाल सिंह, अभिषेक पल्लव और भोजराम पटेल शामिल हैं। भोजराम इस समय मुंगेली के एसपी हैं। हालांकि इन अफसरों को अभी नई जगहों पर पोस्टिंग नहीं दी गई है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि राज्य के गृह विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस के बाद एक बड़ी सर्जरी हो सकती है। डीआईजी के तौर पर पदोन्नत हुए अफसर जिलों में एसएसपी का पद छोड़ेंगे, वहीं कमिश्नरी सिस्टम के लिए राजधानी बुलाए गए अफसरों की जगह पर नए अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। वहीं कई ऐसे जिले भी हैं जहां के पुलिस अधीक्षक लंबे वक्त से तैनात हैं, लिहाजा उन्हें भी नए जिलों में कमान दी जा सकती है। Post Views: 26 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: व्हाट्सप्प पर ‘इलाज’ पड़ा भारी… फोन पर एक्स-रे दिखा ली राय और कर दिया प्लास्टर, अब मासूम सूजन और दर्द से बेहाल CG: 9वीं के छात्र ने 10वीं के छात्र को मारा चाकू, हालत गंभीर, परिजनों का भड़का गुस्सा