CG: पतंग उड़ाने का विवाद बना हिंसा की वजह, नाबालिगों के बीच हुई चाकूबाजी

CG: पतंग उड़ाने का विवाद बना हिंसा की वजह, नाबालिगों के बीच हुई चाकूबाजी

धमतरी:- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में चाकूबाजी की बढ़ती घटनाएं गंभीर मुद्दा बन गई है. ऐसा ही एक और मामला कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आया. यहाँ नाबालिग बच्चों में मामूली विवाद हिंसक हो गया और चाकूबाजी तक पहुंच गया.

पतंग उड़ाने को लेकर हुआ विवाद: जानकारी के अनुसार, बच्चे पतंग उड़ा रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि एक नाबालिग ने अपने ही दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया.

पेट में लगी गंभीर चोट: चाकू लगने से घायल नाबालिग के पेट में गंभीर चोट आई. परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

आरोपी नाबालिग पकड़ा गया: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया और उसे बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया है.

धमतरी में बढ़ी चाकूबाजी: जिले में लगातार चाकूबाजी की घटना से लोग सहमे हुए हैं. जरा सी बात पर बदमाश धारदार हथियार निकाल कर मार रहे हैं. 2 जनवरी की रात भी सिहावा चौक के पास चाकूबाजी हुई थी. हिंदू अनाथालय के पास विकाश मानिकपुरी, मनीष सिन्हा एवं रोहन ठाकुर बैठे हुए थे. उसी दौरान मोहल्ले का ही साहिल खत्री वहां पहुंचा. पूर्व में हुए पैसों के लेन-देन को लेकर मनीष सिन्हा ने बात करनी चाही. इस पर आरोपी साहिल खत्री ने आपा खोते हुए अपने पास रखे धारदार चाकू से मनीष सिन्हा के पेट और पीठ पर जानलेवा हमला किया इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!