रायपुर : Anganwadi Bharti 2025 Last Date एकीकृत बाल विकास परियोजना जॉजगीर नवागढ़ 02 में नगर पालिका परिषद जॉजगीर-नैला शहरी क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 19 ऑगनबाड़ी केन्द्र वार्ड क्रमांक 18-01 में ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता 01 पद के लिए 09 मई 2025 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर नवागढ़ 2 ने बताया कि इच्छूक अभ्याथियों से आवेदन पत्र कार्यालयीन दिवस एवं समय पर 10 बजे से सायं 5.30 बजे तक स्वयं अथवा पंजीकृत डाक से भेजा जा सकता है। निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। वहीं, गरियाबंद जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केन्द्र कोसमबुड़ा 01 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 पद एवं आंगनबाड़ी केन्द्र धवलपुर 01, मारागांव एवं ओंड़ कमारपारा में 01-01 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के कुल 04 रिक्त पद की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे। जिसमें से अनंतिम योग्यता सूची प्रकाशित कर दिया गया है। अंतिम योग्यता सूची में किसी को दावा आपत्ति करना हो तो वह 05 मई 2025 तक संध्या 5.30 बजे तक कार्यालय में आकर दावा-आपत्ति कर सकते हैं। निर्धारित तिथि पश्चात किये गये दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा। Post Views: 219 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG – जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में चिरमिरी के चार परिवार बाल-बाल बचे, सामने देखी मौत, बोले, लगा नहीं था बचकर आ सकेंगे CG News : कार्यों में जान – बूझकर लेटलतीफी करने पर नपेंगे पटवारी, हफ्ते में 2 दो दिन लगेगा राजस्व न्यायालय, सीएम साय ने खुद दिए निर्देश