CG: भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, 3 मजदूरों की मौत 2 गंभीर बेमेतरा :- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में भीषण सड़क हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई,जबकि 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए है। बताया जा रहा है कि 24 नवंबर की रात सभी मजदूर कबीरधाम जिले से काम कर पिकअप में सवार होकर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप का टक्कर मार दी। इस हादसे में मरने वाले तीनों मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक ये घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक ये भीषण दुर्घटना सोमवार की देर रात घटित हुई। सभी मजदूर केरल फ्लावर्स बेमेतरा में फूलों का काम करते थे। रात में काम खत्म होने के बाद पिकअप में सवार होकर घर लौट रहे थे। तभी अज्ञात ट्रक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में पिकअप में सवार अजय विश्वकर्मा और शुभाशीष चक्रवर्ती को जहां गंभीर चोटे आई है। वहीं पंकज राजपूत, गोपाल सिंह और प्रशांत धारा की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि तीनों मृतक पश्चिम बंगाल मेदिनीपुर के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इस भीषण घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला। Post Views: 53 Please Share With Your Friends Also Post navigation तीसरी मंजिल से गिरकर नायब तहसीलदार की मौत, 6 महीने पहले हुई थी पोस्टिंग अब आयुष्मान कार्ड की पेमेंट से पहले होगा ये अनिवार्य काम, फर्जी बिलों का भुगतान हो जाएगा बंद, नया नियम जानें