CG: दिनदहाड़े गुंडागर्दी … SECL कर्मचारियों से भरी बस रोककर बदमाशों ने की जमकर मारपीट
सूरजपुर:- सूरजपुर में दिनदहाड़े गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. एसईसीएल आमगांव खदान से ड्यूटी कर कर्मचारियों को लेकर लौट रही बस को रास्ते में रोककर बदमाशों ने उत्पात मचाया. आरोप है कि आरोपियों ने पहले बस चालक के साथ गाली-गलौज की, फिर बस के अंदर घुसकर एक एसईसीएल कर्मचारी के साथ मारपीट की.
FIR दर्ज
घटना के दौरान बस के भीतर हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो के वायरल होने के बाद पीड़ित कर्मचारियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस से गुहार लगाई. मामले में कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.