CG: हाईटेक नकल का खुलासा, जैमर के बीच ब्लूटूथ से परीक्षा में नकल करते छात्र गिरफ्तार

CG: हाईटेक नकल का खुलासा, जैमर के बीच ब्लूटूथ से परीक्षा में नकल करते छात्र गिरफ्तार

बिलासपुर:- जैमर के बीच इलेक्ट्रानिक डीवाईस ब्लूटूथ से दिल्ली हेड कांस्टेबल लिपिकीय परीक्षा में नकल करते एक छात्र को पकड़ा गया है. पुलिस ने छात्र के खिलाफ अपराध कायम कर गिरफ्तार कर लिया है. सीपत टीआई राजेश मिश्रा ने बताया 9 जनवरी 2026 को फरहदा स्थित जीटीबी कालेज में यह परीक्षा चल रही थी. हेड कास्टेबल लिपिकीय की यह दिल्ली पुलिस 2025 सीबीई परीक्षा द्वारा भर्ती एसएसएसी द्वारा आयोजित थी. शाम की पाली 4.30 से 6.30 बजे की परीक्षा में राजस्थान दोसा सेकंड बसवा निवासी मोहित मीना पिता गाजीराम मीना 25 साल परीक्षा दे रहा था. परीक्षा के दौरान मोहित ने सिर पर टोपी और बदन पर जैकेट पहना हुआ था.

परीक्षा जैसे ही शुरू हुई वह अपने शरीर में छिपाकर रखे ब्लूटूथ को चालू करने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान परीक्षा कक्ष में मौजूद आब्र्जवर की नजर उस पर पड़ गई. आर्जवर को आरोपी की हरकतों पर संदेह हुआ तो उसे परीक्षा हाल से उठाकर बाहर ले जाकर कार्यालय में बिठाया गया. यहां उसकी टोपी, जैकेट व शर्ट उतरवाकर जांच की गई तो कंधे के नीचे टेप से चिपकाकर इलेक्ट्रानिक डिवाइस ब्लूटूथ छिपाकर रखा हुआ पाया गया. कालेज के मैनेजर मुंगेली फास्टरपुर बघमार निवासी विजय कुमार लहरे ने सीपत पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस कालेज पहुंची और अभ्यर्थी को पकड़कर थाने ले आई. उसके पास से ब्लूटूथ जब्त किया गया. पुलिस ने मैनेजर की रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 6, 112, 2, 318, 4, 61, 2 के तहत मोहित मीना को गिरफ्तार कर लिया है.

परीक्षा हाल में मोबाइल व इलेक्ट्रानिक डिवाइस प्रतिबंध था. इसके लिए कालेज में जैमर लगाया गया था. इसके बाद भी अभ्यर्थी छिपाकर इस ब्लूटुथ को लेकर अंदर चला गया और नकल कर रहा था. जैमर लगने के बाद भी उसका इलोक्ट्रानिक डीवाईस काम कर रहा था. पुलिस के मुताबिक छात्र का एक साथी कालेज के आसपास लैपटाप या टेबलेट लेकर बैठा हुआ था. छात्र के द्वारा एक बटन दबाने पर बाहर बैठे छात्र की डिवाइस में हरा लाइट जलता था. उसके बाद बाहर बैठे व्यक्ति के द्वारा मोबाइल से सवाल का जवाब बताया रहा था. मोहित के पकड़े जाने बाद उसका सहयोगी फरार हो गया.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!