CG: मौत बनकर आई हाईवा ने युवक को रौंदा, इलाज के दौरान हुई मौत
दुर्ग:- दुर्ग-पाटन मुख्य मार्ग पर दैमार गांव के पास एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। 8 जनवरी की रात साढ़े 11 बजे अर्क सिंह (35 साल) बाइक से भिलाई के शंकराचार्य अस्पताल में भर्ती अपनी दादी को देखकर पाटन स्थित शासकीय अस्पताल क्वार्टर स्थित घर लौट रहे थे। तभी राजू ढाबा के पास पीछे से आ रहे एक हाईवा ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। घटना पाटन थाना क्षेत्र की है। टक्कर इतनी भीषण थी कि अर्क सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे में उन्होंने दम तोड़ दिया।
ट्रक चालक पर लापरवाही का आरोप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही अर्क सिंह राजू ढाबा के पास पहुंचे, पीछे से तेज गति और लापरवाही से आ रहे हाईवा ट्रक (CG07BP7880) के चालक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल अर्क सिंह को पाटन पुलिस ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पाटन पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए इलाज जारी रखा गया, लेकिन 9 जनवरी की रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सिर, चेहरे और शरीर में आई गंभीर चोटें उनकी मृत्यु का कारण बनीं।
काम की तलाश कर मुंबई से लौटे थे
मृतक अर्क सिंह की पत्नी पाटन के शासकीय अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत हैं। अर्क सिंह पूर्व में काम की तलाश में मुंबई गए थे, लेकिन घटना के समय वे बेरोजगार होकर भिलाई में रह रहे थे। पाटन एसडीओपी अनूप लकड़ा ने बताया कि मृतक के पिता विजय बहादुर सिंह ने पाटन थाने में हाईवा चालक के खिलाफ तेज और खतरनाक ढंग से वाहन चलाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से मौत का अपराध दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।