CG: ग्राफिक्स डिजाइनर ने दी जान, फेसबुक पोस्ट कर पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप, गर्लफ्रेंड पर जादू-टोना कराने का शक दुर्ग:- जिले के जामुल थाना क्षेत्र में एक 36 वर्षीय ग्राफिक्स डिजाइनर ने अपनी जान दे दी. मृतक की पहचान भोज नारायण के रूप में हुई है, जो भिलाई स्थित कॉलेज में सीनियर ग्राफिक्स डिजाइनर के पद पर कार्यरत था. गलत कदम उठाने से पहले भोज ने फेसबुक पोस्ट किया जिसमें पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए. डोमेस्टिक वायलेंस का शिकार भोज ने फेसबुक पर एक लंबा टेक्स्ट पोस्ट किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी को ठहराया है. दरअसल फेसबुक पोस्ट में भोज ने खुद को डोमेस्टिक वायलेंस का शिकार बताते हुए लिखा कि वह पत्नी से तंग आकर यह कदम उठा रहा है. जाटू-टोना का भी आरोप उसने दावा किया कि उसकी पत्नी ने उसकी गर्लफ्रेंड पर जादू-टोना करवाया है, जिससे वह उससे दूर हो गई. पोस्ट के साथ उसने एक ड्राइव लिंक भी साझा किया, जिसमें पत्नी और अन्य लोगों से जुड़े चैट के स्क्रीनशॉट होने का दावा किया है. भिलाई में किराए के मकान में रहता था सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि भोज नारायण मूल रूप से गरियाबंद जिले के राजिम का रहने वाला था और भिलाई में किराए के मकान में रहता था. वह शादीशुदा था और उसकी एक बेटी भी है. बताया गया है कि उसका एक शादीशुदा महिला प्यून से प्रेम संबंध था, जिसकी जानकारी उसकी पत्नी को थी और इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था. Post Views: 14 Please Share With Your Friends Also Post navigation रशियन लड़कियों के साथ सेक्स करते थे बिल गेट्स, हो गए थे गुप्त रोग का शिकार’.. एपस्टीन फाइल्स के खुलासे से मचा हड़कंप लव मैरिज से नाराज़ भाई ने होटल में की बहनोई की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा