CG: सरकारी शिक्षक अपनी जगह प्राइवेट टीचर को भेज रहा स्कूल, शिक्षा विभाग भी हरकत से हैरान
सूरजपुर:- एक प्रसिद्ध श्लोक है, “गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा, गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः” इसे हम सभी ने कभी न कभी जरूर पढ़ा है, और सुना भी है. जिसका अर्थ है, गुरु ही ब्रह्मा (सृष्टिकर्ता), विष्णु (संरक्षक) और शिव (विनाशक) हैं; गुरु ही साक्षात परब्रह्म (ईश्वर) हैं, ऐसे गुरु को चरण स्पर्श और नमस्कार करना चाहिए. लेकिन सूरजपुर के शासकीय प्राथमिक शाला मोहरसोप में एक ऐसे भी गुरू हैं, जो बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे.
सरकारी स्कूल का टीचर अपनी जगह पर भेज रहा प्राइवेट टीचर
हम जिस शिक्षक की बात कर रहे हैं, वो ओड़गी ब्लॉक के दूर दराज के गांव में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ हैं. स्कूल का नाम शासकीय प्राथमिक शाला मोहरसोप है. गुरूजी पर आरोप है कि वो खुद को स्कूल नहीं आते, बदले में निजी शिक्षक को अपनी जगह पढ़ाने के लिए भेज देते हैं. ये लापरवाही कई दिनो से बदस्तूर जारी है. बच्चे भी निजी टीचर को ही सरकारी टीचर मानकर पढ़ लेते हैं.
कई दिनों से चल रहा गोरखधंधा
जिस सरकारी टीचर पर स्कूल से गायब रहने का आरोप है, उस टीचर का नाम डीएस सिंह बताया जा रहा है. उसकी जगह स्कूल में बच्चों को पढ़ाने वाले टीचर की कहानी भी दिलचस्प है. बच्चों की क्लास लेने वाला निजी टीचर 12वीं पास है. आगे की पढ़ाई छूट गई है. इनको इलाके के विधायक और बीईओ तक का नाम पता नहीं है, लेकिन बड़ी जिम्मेदारी से कहते हैं कि उनको यहां पर रखा गया है, तो वो बच्चों को पढ़ाने चले आते हैं.
जिस स्कूल में ये गोरखधंधा चल रहा है, वो ब्लॉक ओड़गी से काफी दूर है. ऐसे में संभव है कि आरोपी शिक्षक को ये पता है कि उसकी कारस्तानी किसी को पता नहीं चलेगी. स्कूली बच्चे छोटे और भोले भाले हैं, लिहाज वो भी शिकायत नहीं करेंगे. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता पिता को भी कोई जानकारी नहीं होगी. ऐसे में आरोपी शिक्षक डीएस सिंह को अपने पकड़े जाने का भय बिल्कुल नहीं रहा.
पकड़ी गई चोरी, अब कार्रवाई का इंतजार
लेकिन कहते हैं न कि चोर कितना भी शातिर क्यों न हो, एक न एक दिन पकड़ा ही जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ आरोपी शिक्षक डीएस सिंह के साथ भी. स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षक डीएस सिंह की लापरवाही और चोरी पकड़ी गई. उसकी जगह स्कूल में पढ़ाने वाले लड़के पूर्ण देव यादव ने खुद ही आरोपी शिक्षक की पोल कैमरे पर खोल दी.