CG: मध्यान्ह भोजन के समय लापरवाही भारी, खेलते-खेलते निर्माणाधीन मकान में पहुंचा छात्र, छज्जा गिरने से दर्दनाक मौत

CG: मध्यान्ह भोजन के समय लापरवाही भारी, खेलते-खेलते निर्माणाधीन मकान में पहुंचा छात्र, छज्जा गिरने से दर्दनाक मौत

बलरामपुर:- जिले के शारदापुर गांव से हृदय विदारक से घटना सामने आई है. स्कूल में अध्ययनरत छात्र मध्यान्ह भोजन के दौरान खेलते-खेलते बगल में निर्माणाधीन मकान में चला गया था, जहां छज्जा के अचानक गिरने से चपेट में आकर छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया.घटना शारदापुर गांव के खुटहन पारा स्थित माध्यमिक शाला की है, जहां अध्ययनरत छठवीं कक्षा का छात्र आलोक कुमार पिता रमेश देवांगन मध्याह्न भोजन अवकाश के दौरान खेलते-खेलते स्कूल परिसर के पीछे निर्माणाधीन भवन में पहुंच गया.

इसी दौरान छज्जा गिरने से उसके नीचे आलोक दब गया. इसकी सूचना अन्य बच्चों द्वारा दिए जाने पर स्कूल के शिक्षक मौके पर पहुंचे, जहां आलोक खून से लथपथ मलबे में दबा मिला.शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकालकर तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!